भारत विकास परिषद के सदस्यों ने लिया शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प ली शपथ


भारत विकास परिषद के सदस्यों ने लिया शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प ली शपथ

 भीलवाडा 18 नवंबर भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारत विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी की अध्यक्षता मे भारतीय विकास परिषद आजाद शाखा के 250 से अधिक परिवार को 100% प्रतिशत मतदान परिवार सहित कराने का संकल्प लेकर शपथ भारत विकास परिषद के दायित्व धारी ने लिया
इस दौरान भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के वित्त सचिव शिवम प्रहलादका अमित सोनी आजाद शाखा के अध्यक्ष अभिषेक सोमानी सचिव पंकज मिश्रा कोषाध्यक्ष मुकेश मोदानी महिला प्रमुख संगीता जागेटिया विनोद कोठारी सहित भाविप दायित्व धारी ने मतदान कराने की शपथ ली


यह भी पढ़ें :  फर्जी आर्मी अफसर बनकर ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now