बडोदिया| महावीर इंटरनेशनल शाखा बडोदिया द्वारा परींदो व पशुओं के लिए पानी की व्यदवस्थाट हेतु सकोरे वितरण का आयोजन किया गया । एमआई शाखा बडोदिया के एम आई शाखा बडोदिया के प्रवक्ताण महेश दोसी व सचिव जयन्तिलाल खोडणिया ने बताया कि एमआई शाखा बडोदिया अध्यमक्ष कमलेश दोसी के सानिध्य में शाखा के मयंक जैन, रोनक जैन, कल्पेोश तलाटी, भुपेश जैन, केशवलाल एवं अन्यब कार्यकर्ता चिमन बारोड जतीन पटेल, पियुष,हर्षित, जनक पटेल,सार्थक दोसी, वीराग दोसी, राघव, निशांत आदि ने गांव भर के प्रत्येाक घर घर पर जाकर करीबन 11 सौ से अधिक सकोरे का वितरण किया । दोसी ने बताया कि युवा सदस्योंर ने सकोरे वितरण के साथ लोगों को इस बात की शपथ दिलाई कि जब तक गर्मी का प्रकोप रहेगा पशु पक्षीयों के लिए दिन में दो बार सकोरे में पानी डालकर जीव दया का कार्य करेंगे । गांव के युवा भामाशाहो ने मिलकर 11 सौ से अधिक सकोरे वितरण कर जीवदया का कार्य किया तथा युवाओं ने नैक कार्य यह प्रारंभ किया कि जीन घरो के बाहर सकोरे लगाए है वहां पर वह खुद पाली डाल रहे है तथा औरो को प्रेरित कर रहे है।