जिला विधिक चेतना समिति के सदस्यों ने किया त्रिनेत्र बालगृह, यश दिव्यांग सेवा संस्थान तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण


सवाई माधोपुर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं श्रीमान अध्यक्ष व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 10.02.2025 को जिला विधिक चेतना समिति (विधिक जागरूकता टीम) सवाई माधोपुर के अनुसूचित जनजाति सदस्य हरिसिंह मीना, अनुसूचित जाति सदस्य नंदकिशोर बैरवा, सदस्य मनीष तंवर द्वारा विधि से संघर्षरत बंदियों एवं बालकों के कल्याण के लिए रालसा द्वारा संचालित योजना रालसा (विधि से संघर्षरत बंदियों एवं बालकों को विधिक सेवाएं एवं सहायता) योजना 2015 की अनुपालना में त्रिनेत्र बालगृह, यश दिव्यांग सेवा संस्थान तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का विजिट कर संस्थान की साफ-सफाई, रसोईघर की
साफ-सफाई, आवासित बालकों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता, संस्था के मुख्यद्वार पर आने-जाने वालों के नाम, पता आदि दर्ज करने के लिए रजिस्टर के संधारण आदि के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही बच्चों को प्राप्त शिक्षा, उनके कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों, विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के अपराध सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में पूछताछ की गई।
निरीक्षण के दौरान यश दिव्यांग सेवा संस्थान तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में साफ-सफाई, बालकों को प्राप्त मूलभूत सुविधाएं आदि संतोषजनक पाई गई, परन्तु त्रिनेत्र बालगृह में रसोईघर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, साथ ही बालकों के लिए उपलब्ध बिस्तर भी गन्दे पाए गए।

यह भी पढ़ें :  ब्रह्म तेज वृद्धि के लिए साधना जरूरी बाँसला में त्रिमेस विचार गोष्ठी

साथ ही उक्त सदस्यों द्वारा उपस्थित बालकों एवं संस्था स्टाफ को बालकों को प्राप्त कानूनी अधिकारों, बालकों को अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, बालकों के कल्याण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, बालकों को प्राप्त निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता आदि के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now