अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हुआ शुरू


डीग 8 मई |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के आवाह्न पर अभाविप के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया।

इस दौरान बुधवार को डीग शहर के एक निजि विद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाने पर चर्चा की गई।
प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसका मूल कारण है परिषद की सदस्यता है। इस सत्र में विद्यार्थी परिषद की 2,34,600 नए सदस्य बनाएगी। जिसमे परिषद के 22 जिलों में कुल 2500 से अधिक निजी एवं राजकीय महाविद्यालयों में नए सदस्य बनायें जायेंगे।
इस मौके पर प्रवीण फौजदार उर्फ टीटू बहज,आर.के चौधरी, हेमंत बहज, प्रवीण फौजदार बहज, नरेंद्र कुंतल,दुष्यंत फौजदार ,मुकुल, पंकज , भंवर दुआ, पिंकी,शिवांगी जोशी सहित बड़ी संख्या में विधार्थी परिषद के सदस्य मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  सुधासागरजी महाराज को बडोदिया में आगमन के लिए श्रीफल भेंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now