सहकारिता विभाग का सदस्यता महाअभियान एक सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक होगा संचालित
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। सहकारिता विभाग का सहकार से समृद्धि बी- पैक्स सदस्यता महाअभियान 1 सितंबर से 30 सितम्बर 2023 तक एक माह के लिए संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में प्रत्येक समिति कम से कम 200 नये सदस्य बनाये जाने एवं पुराने सदस्यों से भी प्रत्येक सदस्य से 221 रुपये अंशधन के रूप में धनराशि जमा कराने की अपेक्षा की गई। यह धनराशि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से जमा की जा सकती है। इस सन्दर्भ में डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक शंकरगढ़ की शाखा में आयोजित बैठक एवं किट वितरण के दौरान सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शंकरगढ़ लल्लन प्रसाद एवं शाखा प्रबंधक सुनील मिश्रा ने विस्तार से जानकारी देते हुए नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और भविष्य में बनाये गये नए सादस्यतों को मत्स्य पालन, पशुपालन, कीटनाशक यंत्र, मधुमक्खी पालन, कुकुट पालन, बागवानी, बकरी पालन, फल सब्जी उत्पादन आदि विकास कार्यो के लिए कम प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में ज्यादातर किसानों को सुविधा समितियों के माध्यम से ही मिलेगी। सदस्य बनने के लिए आनलाइन आवेदन की वेवसाइड भी खुली है। जिससे आवेदक सदस्यता शुल्क और शेयर की धनराशि आनलाइन जमा कर सदस्य बन सकेंगे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।