सहकारिता विभाग का सदस्यता महाअभियान एक सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक


सहकारिता विभाग का सदस्यता महाअभियान एक सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक होगा संचालित

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। सहकारिता विभाग का सहकार से समृद्धि बी- पैक्स सदस्यता महाअभियान 1 सितंबर से 30 सितम्बर 2023 तक एक माह के लिए संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में प्रत्येक समिति कम से कम 200 नये सदस्य बनाये जाने एवं पुराने सदस्यों से भी प्रत्येक सदस्य से 221 रुपये अंशधन के रूप में धनराशि जमा कराने की अपेक्षा की गई। यह धनराशि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से जमा की जा सकती है। इस सन्दर्भ में डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक शंकरगढ़ की शाखा में आयोजित बैठक एवं किट वितरण के दौरान सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शंकरगढ़ लल्लन प्रसाद एवं शाखा प्रबंधक सुनील मिश्रा ने विस्तार से जानकारी देते हुए नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और भविष्य में बनाये गये नए सादस्यतों को मत्स्य पालन, पशुपालन, कीटनाशक यंत्र, मधुमक्खी पालन, कुकुट पालन, बागवानी, बकरी पालन, फल सब्जी उत्पादन आदि विकास कार्यो के लिए कम प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में ज्यादातर किसानों को सुविधा समितियों के माध्यम से ही मिलेगी। सदस्य बनने के लिए आनलाइन आवेदन की वेवसाइड भी खुली है। जिससे आवेदक सदस्यता शुल्क और शेयर की धनराशि आनलाइन जमा कर सदस्य बन सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now