राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता के नेतृत्व में गंगापुर से वजीरपुर के विद्यालयों में किया गया।
सदस्यता अभियान में शिक्षकों की समस्याओं का संकलन कर समस्याओं को हल करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
एनटीटी अध्यापकों का वेतन गत तीन माह से नहीं मिल रहा है ।
महात्मा गांधी विद्यालय में अध्यापकों को इंटरव्यू के माध्यम से लगाया गया है फिर पुन :संविदा पर नए शिक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं जिसके कारण महात्मा गांधी में शिक्षकों की अधिक संख्या होने के कारण शिक्षक असमंजस की स्थिति में है कि कौन रहेगा और कौन अन्य जायेगा। इस संबंध में उच्च अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा । विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशक को कंप्यूटर शिक्षक का पद नाम व 2800 ग्रेड पे के स्थान पर 4200 ग्रेड पे के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग कि जावेगी ।
विद्यालयों में शिक्षा विभाग के अनुसार समय विभाग चक्र होने के बावजूद भी विषय अध्यापकों को पर्याप्त कालांश उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं और सभी विषयों के कालांश का अंकन नहीं है।
इस संबंध में भी उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी । सदस्यता अभियान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश चंद जैन,सोहन लाल गुप्ता, जिला मंत्री रजनीश मुद्गल उपशाखा मंत्री सुनील शर्मा जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गर्ग बाबूलाल मीणा धर्म सिंह मीणा एवं अन्य शिक्षक बंधु थे।
दिनांक 6 अगस्त 2023 को जिला कार्यकारिणी, उपशाखा कार्यकारिणी ,प्रदेश पदाधिकारियों एवं शिक्षक बंधुओं के साथ एक मीटिंग जिला मंत्री रजनीश मुद्गल के आवास पर दोपहर 3.00 बजे वर्धमान हॉस्पिटल के पास,गंगापुर सिटी पर रखी गई है जिसमें शिक्षक समस्याओं एवं सदस्यता अभियान पर विस्तार रूप से चर्चा की जाएगी।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.