सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नये भवन में स्थानांतरित की मांग का मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन
कुशलगढ़,बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में एकत्रित हुए और कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंचे। उपखंड कार्यालय पर कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा को राजस्थान के मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,जिला कलेक्टर,जिला चिकित्सा अधिकारी के नाम कुशलगढ़ पंचायत समिति परिसर में बना अस्पताल का नए भवन में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कुशलगढ़ नगर के लिए उप जिला चिकित्सालय बनाने को लेकर पैसा आवंटित हुआ था। जिस पर भवन बनकर तैयार हो चुका है। कुछ दिन पूर्व ही 1 फरवरी से पुराने अस्पताल से नए भवन में शिफ्टिंग किया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का नए भवन परिसर में सभी तरह की सुविधा युक्त है। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पुराने भवन में अस्पताल को यथावत रखने के जो निर्देश दिए हैं वह राजनीतिक से प्रेरित होकर जन हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि नए भवन में खुली जगह और चारों तरफ से रास्तों की जगह है। 108 एंबुलेंस को भी आने-जाने में सुविधा होती है। उन्होंने कहा कि पुराने भवन में अस्पताल में सिटी डिस्पेंसरी भी खोली जावे नए भवन परिसर में पार्किंग व्यवस्था भी की भी सुविधा है। जबकि पुराने भवन पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से भीड़भाड़ लोगों की लगी रहती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नए भवन के लिए आदेश जारी नहीं किया गया तो आंदोलन चक्का जाम और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।संबोधित करने में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रजनीकांत खाबीया,पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ,पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह खड़िया, जनपद लक्ष्मण दामा, सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश पटेल,पूर्व पोटलिया सरपंच छगनलाल खड़िया, युवा नेता रोहित खड़ियाआदि ने संबोधित किया ज्ञापन हस्ताक्षर करने वाले सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र सरपंच नारदजी लक्ष्मण दामा करण भट्टा पार्षद दीपेश पंचाल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह नगर मंडल अध्यक्ष आशीष चोपड़ा रमेशचंद्र तलेसरा रामगढ़ सरपंच राकेश मईडा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष जलालुद्दीन शेख सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भरत बावड़ी पाडा एडवोकेट महेश कटारा रमणलाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।