बौंली, बामनवास| अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष हेमराज दीक्षित के नेतृत्व में राजस्थान के कोटा जिले में कनवास सांगोद संदीप शर्मा की चाकू लगाकर हत्या कर अतीक नामक व्यक्ति आदतन अपराधी ने संदीप शर्मा की चाकू लगा कर हत्या कर दी इस क्रम में संदीप शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को ब्रह्म समाज समिति अध्यक्ष राजकुमार शर्मा परशुराम नव युवक मंडल ने अध्यक्ष विनोद शर्मा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संस्था जिला महामंत्री लोकेश शर्मा मंत्री सागर पंचोली लोकेश डिडवाड़ी उपाध्यक्ष महेश शास्त्री लखनपुर उपाध्यक्ष सोमेश शर्मा आदि ने संदीप शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही मुख्यमंत्री महोदय के नाम श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय के द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें अतीक अहमद को आजीवन कारावास व परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग |


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।