अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 12वर्षीय मासूम बच्ची जाह्नवी पाटीदार की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
कुशलगढ़|आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 12वर्षीय मासूम बच्ची जानवी पाटीदार की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्य मंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि बांसवाड़ा के पालोदा में कल सुबह आरोपियों ने 12 वर्षीय मासूम बच्ची जाह्नवी पाटीदार की निर्मम हत्या कर दी, सरकार प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें व उनको फांसी की सजा देने की मांग। इस असवर पर ज्ञापन देने वालों में तहसील संयोजक राकेश डामोर, देवी सिंह कटारा, नगर मंत्री दीपक डिंडोर, कॉलेज ईकाई सचिव अनिल वडखिया , अरुणा, इतरी, सुमित्रा कविता डिंडोर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।