ग्राम पंचायत वसुनी में धर्मांतरण का मामला दिया ज्ञापन


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। तहसील कुशलगढ़ की ग्राम पंचायत वसुनी में ईसाईयों द्वारा बिमारी व प्रभोलन देकर धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है।आज ग्राम उदयगढ़ के सभी ग्राम वासियों ने तहसीलदार शंकरलाल मईडा को सरपंच हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि गांव में आये दिन ईसाई प्रचारक भजन मण्डली करके व बिमारी खत्म करने के बहाने रात को भजन मण्डली करते हैं। इससे गांव में माहौल खराब किया जा रहा है। इस पर भक्त गणों ने तहसीलदार कुशलगढ़ को अवगत कराया कि इस ज्ञापन के द्वारा पुलिस प्रशासन से जांच करवाकर रोकथाम करने की कृपा करें। ताकि गांव में माहौल व खुन खराबा न हो।ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के सुबेश,जनपद सुभाष डामोर, देविलाल डामोर, सुरेश राणा,भुरा दामा,ईश्वर,नुरा, दिनेश,नारू,भमर, प्रकाश निलेश डामोर आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  रेलमे छेड़खानी व नाबालिग का अपहणकर दुष्कर्म करने के दो आरोपियों की जमानत खारिज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now