बावलीयापाडा गांव कि 160 बिघा भुमि रिको लिमिटेड कंपनी को आवंटित कि जिसे निरस्त करवाने को लेकर ज्ञापन दिया


कुशलगढ|आज दिनांक 22 05 2025 को संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा को कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बावलीयापाडा गांव कि 160 बिघा भुमि रिको लिमिटेड कंपनी को आवंटित कि जिसे निरस्त करवाने को लेकर ज्ञापन दिया। उक्त भूमि पर तीन दशकों से आदिवासी किसान खेती करके अपना व परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन 2014_15 में सरकार ने रिको को आवंटित कर दिया गया आज उक्त भूमि पर आदिवासी किसान निवास कर रहे हैं उन्हें बैदखल किया जा रहा है जिसका समस्त ग्रामवासी ओर आदिवासी समाज विरोध करता है ओर उक्त भूमि को निरस्त करवाने की मांग करता है इसके बावजूद प्रशासन संज्ञान नहीं लेता है तो बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन ओर सरकार की रहेगी। ज्ञापन देते समय उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता विजय भाई मईडा, लालजी डिंडोर, धिरुभगत,अम्रत, दिनेश,ललिता,टिटा बादर,सिता,मानसिंह, बाबू, राकेश,संगीला, सुनील,तोला,गोतम गालीयां,राकेश,जोगी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे। ये जानकारी विजय भाई मईडा ने दी।


यह भी पढ़ें :  श्याम सेवा समिति का भाना गणेश मंदिर में अनुकूट महोत्सव संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now