सूरौठ। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित सूरौठ को पंचायत समिति बनाने के लिए पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन |पंचायती राज विभाग द्वारा सूरौठ को पंचायत समिति के लिए प्रस्तावित किया गया था और इसके लिए कसवा सूरौठ भौगोलिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से उपयुक्त भी है एवं गठन से पूर्व पंचायती राज विभाग से कार्यालय करौली से आपत्ति मांगी गई जिसमें कलेक्टर साहब द्वारा सूरौठ को खारिज कर शेरपुर को पंचायत समिति प्रस्तावित कर विभाग को भेजा गया |जबकि विभाग ने पंचायत समिति के लिए सूरौठ का चयन किया|इसके विरोध में सूरौठ के ग्रामीणों ने कलेक्टर ऑफिस करौली पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया एवं लिखित में ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि जल्द ही सूरौठ को पंचायत समिति बनाने के लिए पुनर्विचार किया जाए और पंचायती राज विभाग को याचिका भेजी जाए नहीं तो विवश होकर जनता को आमरण अनशन या आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा| इस मौके पर सरपंच पिंकेश शर्मा, रामवतार शर्मा,पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, उपसरपंच श्याम सुन्दर सैनी, विश्राम मीना, प्रवक्ता प्रमोद, मंडल महामंत्री देवानंद गुप्ता,तिवारी,जिलाध्यक्ष अंकीत शर्मा,राहुल मीना, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर,पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, सत्येंद्र बंशीवाल, अमर सिंह मीना,पुरुषोत्तम बंशीवाल, बत्तू मेंबर,जाहिर खान, वेदप्रकाश शर्मा, महेश सैनी, दशरथ सिंह बंजारा,रामसिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्री ऑफिस करौली पहुंचकर ज्ञापन दिया|