शाहपुरा, पेसवानी, लोधा महासभा ने रामलाल हत्या काण्ड मामले में कार्य वाही में ढील के चलते समाज ने जिला कलेक्टर शाहपुरा राजेन्द्र सिंह सेखावत को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया मामला ये है की दिनाक 28.07.2024 की रविवार मध्य रात्रि को रामलाल लोधा अपने खेत की रखवाली हमेशा की तरह कर रहे थे तो रात्रि को अवेद बजरी माफिया खेत के नीचे नदी से ट्रैक्टर जेसीबी से खनन कर रहे थे तो रामलाल ने उन्हें रोका तो उन अवेद बजरी माफिया असामाजिक तत्वों ने मिलकर रामलाल लोधा को मारने की नीति से योजना बंद तरीके से लोहे की छड़ो वह धार दार हत्यारों से घायल कर दिया और बाद में केस को हल्का कराने की नीति से वाहन से जोड़ा जा रहा है घायल हो गए यह घटना जब सवेरे उनके खेत पर परिवार जन जाकर देखा तो घायल अवस्था में रामलाल जी पड़े मिले वह उन्होंने बताया कि उनके साथ बजरी माफिया ने हमला किया घायल रामलाल को शाहपुरा अस्पताल में ले गए डॉक्टर ने उन्हे मर्त घोषित किया वह पोस्टमाडम किया वह परिवार जनों ने वह गांव वालो के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई हेतु फुलिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई 50 लाख मुवावजा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी वह अपराधियो को फांसी वह उनकी प्रॉपर्टी सीज कर बुल्डोजर चले राम लाल जी को शहीद का दर्जा मिले क्यों की रामलाल ने सरकारी सम्पति की रखवाली की शिकायत की कानून की रखवाली करते फुलिया थाना में घटना से परिवार जन नामजद नाम दिए , उक्त मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं जो अभियुक्त बाहर गुम रहे हैं इनको रिमांडपे लेकर सजा दी जाए ओर मामले को गंभीर लेकर अन्य टीम से जांच कराई जाएऔर उचित मुआवजे की मांग की लेकिन अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया इसके समक्ष में समस्त क्षत्रिय लोधा समाज के समस्त संगठन प्रदेश भर में ज्ञापन दें रहे हैं एवं इससे भी बात नहीं बनती हैं तो आगे धरना उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिस की जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी अतः आप हमारी शर्ते पूरी करे वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए मौके पर लोधा महासभा,मुरलीधर लोधा,राष्ट्रीय महामंत्री,अजय कुमार लोधा
कार्यालय मंत्री, शिव प्रकाश लोधा प्रांत प्रचार मंत्री मुकेश लोधा ,जिलाध्यक्ष कोटा, रामलाल लोधा शाहपुरा जिला अध्यक्ष, सचिव , श्रीकिशन, जगदीश भीलवाडा जिला अध्यक्ष, जानकीलाल केकड़ी कोषाध्यक्ष, सावर मल कांटी, भंवर लाल खेड़ी, रामचरण रामरतन बाष्टा, रामप्रशाद राजपुरा, मोती शाहपुरा, रामधन भीलवाड़ा, वह फूलिया गांव भी समस्त समाज जन उपस्तित हुए।