बांसवाड़ा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिया ज्ञापन
बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: ओबीसी अधिकार मंच की टीम ने संयोजक डा नरेश पटेल के नेतृत्व में बांसवाड़ा स्थापना दिवस 14 जनवरी को धूमधाम से मनाने के लिए जिला कलेक्टर महोदय, जैनेंद्र त्रिवेदी सभापति नगर परिषद बांसवाड़ा तथा धनसिंह जी रावत, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि बांसवाड़ा की स्थापना 14 जनवरी 1515 में राजा बांसिया भील द्वारा की गई थी। बांसवाड़ा के लोगों की आस्था और ऐतिहासिक पलों को साकार करने के लिए राजा बांसिया भील की मूर्ति का अनावरण 14 जनवरी 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा नगर परिषद बांसवाड़ा के बाहर किया गया था। इस वर्ष बांसवाड़ा का 509वा स्थापना दिवस 14 जनवरी 2024 को है। गत वर्ष बांसवाड़ा जिला प्रशासन तथा नगर परिषद प्रशासन द्वारा बांसवाड़ा स्थापना दिवस पर ना ही कोई सजावट की गई और ना ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
ज्ञापन में जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन से बांसवाड़ा स्थापना दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा के लोगों की राजा बांसिया भील के प्रति आस्था और बांसवाड़ा के वैभवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए राजा बांसिया भील की मूर्ति के अच्छे से सजावट करने तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निवेदन किया। उक्त जानकारी ओबीसी अधिकार मंच के प्रवक्ता लोकेंद्र गुर्जर ने दी।