सत्र 2022-23 की पेंडिंग स्कूटी वितरण की पुरजोर मांग हेतु उच्च शिक्षा मंत्री, कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को दिया ज्ञापन


गंगापुर सिटी, 12 मई| पंकज शर्मा| राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में छात्र युवा नेता सीताराम गुर्जर के नेतृत्व में छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा l
छात्राओं ने आक्रोश जताया है कि पूर्ववर्ती सरकार के कारण से काली बाई स्कूटी योजना ओर देवनारायण स्कूटी योजना के तहत सत्र 2022-23 की स्कूटी अभी भी नहीं मिली हैं। 2022-23 की स्कूटी कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर पर स्कूटी रखी हुई है धारी धारी खराब हो रही है विद्यार्थियों के पास इंश्योरेंस खत्म होने के मैसेज आ रहे हैं लेकिन अभी तक कॉलेज आयुक्त ने 2022-23 के आदेश जारी नहीं किया है स्कूटी वितरण को लेकर जबकि सत्र 2023-24 की ज्यादातर स्कूटी मिल चुकी हैं। छात्राओं के पास इंश्योरेंस ख़तम होने का मैसेज आ रहा है। यदि स्कूटी जल्दी नहीं दी गई तो आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में कुलदीप गुर्जर,अजीत गुर्जर,मनीष गुर्जर,पदमा बाई गुर्जर,गोरंती गुर्जर,अंशु गुर्जर,अनुराधा गुर्जर,नीरज गुर्जर,सविता गुर्जर,बुलबुल गुर्जर,धोड़ी गुर्जर,विजय लक्ष्मी मीणा,ज्योति माहवार, साक्षी कवर,रचना जागिड़,पायल सैन,नंदनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रही |

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now