निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों का प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन


विद्युतकर्मियों ने एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी के बीच किया प्रदर्शन

निजीकरण पर रोक नही लगाने पर विद्युतकर्मियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

नदबई।विद्युत निजीकरण के विरोध में बुधवार को राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विद्युतकर्मियों ने नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। वही, विद्युत निजीकरण नही रोकने पर प्रदेशस्तरीय आन्दोलन करने की चेतावनी दी। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा ने विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इससे पहले विद्युतकर्मियों ने नदबई एसडीएम कार्यालय के समक्ष नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए विद्युत निजीकरण का जमकर विरोध किया। वही, प्रदेश सरकार पर विद्युत निजीकरण होने से विद्युतकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन देते हुए निजीकरण रोकने व निजीकरण नही रोकने पर प्रदेशस्तरीय आन्दोलन करने को कहा। इस दौरान सहायक अभियंता शिवसिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता कृष्णवीर, एआरओ पीयुष दुबे, इंटक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कुंतल, कन्हैयाराम, लोकेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रेमी जाट, हेमन्त सिंह आदि  मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  Lok Sabha General Election 2024: जिला कलक्टर नमित मेहता ने मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now