कुशलगढ़ नगर पालिका का कचरा गांव में नहीं डालने के संबंध में SDM को दिया ज्ञापन


कुशलगढ|आज ग्राम पंचायत खेडपुर के गांव हिंडोलिया चारण के सैकड़ो लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत खेडपुर के सरपंच कालूसिंह गणावा और रामगढ़ सरपंच राकेश मईडा के नेतृत्व में, उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देते हुए ग्रामीण वरिष्ठ लोगों ने बताया की नगर बंद बस्ती है वहां का कचरा गांव में डालकर हमें बीमार करने की साजिश नहीं रचे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की नगर में काफी जमीन खाली पड़ी है, वहीं कचरा संग्रहण केंद्र बनाकर कचरा डिस्पोज करें। सरपंच कालू सिंह जी गंवा ने बताया की नगर पालिका के लिए कचरा संगठन केंद्र हेतु जो जमीन अलॉट की गई है, उस संबंध में ना ही ग्राम पंचायत को पता है और ना ही ग्राम पंचायत से जानकारी ली गई यह तरीका सरासर गलत है, और नगर का कचरा नगर की जमीन में ही कचरा संग्रहण केंद्र बनाकर डिस्पोज करें। रामगढ़ सरपंच राकेश मईडा ने बताया कि जिस जमीन का नगरपालिका के लिए कचरा संग्रहण केंद्र हेतु जमीन अलॉटमेंट हुआ है वहां से पूर्व दिशा में करीब 500 मीटर की दूरी पर जो मेरी ग्राम पंचायत रामगढ़ में एक राजकीय जनजाति आवास छात्रावास है जहां 100 छात्र अध्यनरत हैं, तथा साथ ही पास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं जहां करीब 375 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं इसलिए जब हवा पश्चिम से पूर्व की दिशा की ओर चलेगी तो वहां अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य पर भी काफी भूरा प्रभाव पड़ सकता है अतः यह कचरा समय केंद्र यहां ना बनाया जावे। ज्ञापन में सैकड़ो लोगों के साथ पूर्व छात्रसंघ महासचिव एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़ हुरमल भूरिया भी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now