उपखंड अधिकारी बागीदौरा को दिया ज्ञापन


कलिंजरा कस्बे में किसी अज्ञात असामाजिक तत्व के द्वारा हिंदू समाज की धार्मिक भावना को आहत करने ईरादे से फोटो पर शाही पोछी

कुशलगढ| कलिंजरा कस्बे में किसी अज्ञात असामाजिक तत्व के द्वारा हिंदू समाज की धार्मिक भावना को आहत करने ईरादे से हनुमान मंदिर परिसर मे लगे भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की फोटो के चेहरे पर हरी स्याही/रंग लगा कर माहोल बिगाड़ने का प्रयास किया,जिस बाबत मंदिर के पुजारी के द्वारा पुलिस मे रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस के द्वारा तत्काल मुकदमा कायमी नही करने एवं कार्यवाही नही करने से नाराज बजरंग दल,हिन्दू यूवा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताऔ ने पुलिस उप अधिक्षक बागीदौरा एवं उपखंड अधिकारी बागीदौरा के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेज कर तत्काल मुकदमा कायमी एवं दोषीयो की गिरफ्तारी की मॉग की! पुलिस के द्वारा मुक़दमा दर्ज नही करने एवं कार्यवाही नही करने से आम जन मे भारी रोष व्याप्त है,कार्यवाही नही होने पर बाजार बंद एवं आन्दोलन करने की चैतावनी दी गई। बजरंग दल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल पटेल,हिन्दू जागरण मंच विधि प्रकोष्ठ एवं हिन्दू यूवा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष हरिश कलाल, गोपाल पाटीदार, कुलदीप पासवान,निलेश पाटीदार,कुंदन पाटीदार, नकुल पाटीदार,विकास भट्ट,राजेश पंचाल,जुगनू जोशी,धर्मेन्द्र पाटीदार, निखिल जोशी,शैलेन्द्र पाटीदार,जितेश पाटीदार,विवेक सुथार, मयूर पण्डया,दीपक पटेल,एवं हिन्दू जागरण मंच,हिन्दू यूवा वाहीनी एवं सहयोगी संगठनो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  6 दिसंबर को आयोजित रक्तदान शिविर में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर व विद्युत मंत्री हीरालाल नागर रहेंगे उपस्थित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now