उपखंड अधिकारी सपोटरा को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नाम ज्ञापन दिया


सपोटरा |विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर के उपखंड अधिकारी सपोटरा को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नाम ज्ञापन दिया भाजपा युवा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने बताया कि सपोटरा अस्पताल में डॉक्टर अपने निजी क्लीनिको पर इलाज कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सपोर्ट हॉस्पिटल के अंदर एक्सरे मशीन के ताला लगा हुआ है डॉक्टर अस्पताल के टाइम को छोड़कर के अपने निजी क्लीनिक पर इलाज कर रहे हैं इस तपती धूप गर्मी में लोग लू से बीमार पड़ रही है लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर के भाजपा नेता प्रताप जाकर ने माननीय क्षेत्रीय विधायक हंसराज बालोती जी से फोन पर बात की विधायक साहब ने जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिया इस तपती धूप में बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने फोनों को स्विच ऑफ करके बैठ जाते हैं लोग इस भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी के लिए तरसते हैं अधिकारी फोन बंद कर कर सो जाते हैं इस लाइट कटौती को लेकर के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया डांग क्षेत्र में जो पानी की समस्या आ रही थी उनको लेकर भी आज क्षेत्रीय विधायक को फोन पर बात की और माननीय उपखंड अधिकारी महोदय जी को अवगत कराया जापान देने वालों में रामराज बैरवा जोडली रमन विनोद लोकेश प्रताप पाकड़ ने अधिकारी कर्मचारियों को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है विधायक साहब को कहा कि आप अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करें


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now