तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण शुरू करने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र का मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक सवाई माधोपुर ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

सवाई माधोपुर| राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के आह्वान पर जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर के मार्फत मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग की चार शैक्षिक सत्र की रुकी हुई डीपीसी करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, 20 हजार से अधिक अधिशेष चल रहे शिक्षकों का समायोजन करने, कला, कृषि, वाणिज्य स्नातक, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत,जैसे विषयों के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 25-30 वर्षों की सेवा उपरांत भी पदोन्नति नहीं होने पर नियम संशोधन कर पदोन्नति करने, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। सरकार जल्द से जल्द संगठन की इन मांगो का शिक्षक हित में निस्तारण कर शिक्षक संवर्ग को राहत प्रदान करें। ज्ञापन में हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, हनुमान सिंह नरूका जिला महामंत्री संयुक्त महासं,घ भुवनेश शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष, विनोद जैन जिला प्रवक्ता, रमेश जैन, योगेश गुप्ता, अशोक शर्मा, चंद्रेश गुप्ता, देवनारायण गुर्जर, रामस्वरूप नरेनिया, बबुआ खां, देवकिशन गुर्जर, दिलराज मीणा, राजेश सैनी आदि पदाधिकारी व शिक्षक नेता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!