तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण शुरू करने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र का मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ ब्लॉक सवाई माधोपुर ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर- राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के आह्वान पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण शुरू करने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष रशीद अहमद देशवाली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर के मार्फत मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ब्लॉक मंत्री विनोद जैन ने बताया की राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ द्वारा समय-समय पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने, समय पर शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति प्रदान करने एवं अन्य शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की जाती रही है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से कोई भी कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है। सरकार के पूरे कार्यकाल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के एक बार भी तबादले नहीं किए गए। ऐसे में प्रदेश के शिक्षक वर्ग में शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश पनप रहा है। यदि सरकार ने शिक्षक संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की दिनांक 18 सितंबर 2023 को प्रदेश के समस्त खंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर 20 हजार से अधिक अधिशेष चल रहे शिक्षकों का समायोजन कराने, शिक्षक संवर्ग की 3 सालों से रुकी हुई पदोन्नतियां शुरू करने एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने जैसी ज्वलंत समस्याओं का ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को प्रेषित किया गया है। सरकार जल्द से जल्द संगठन की इन मांगो का शिक्षक हित में निस्तारण कर शिक्षक संवर्ग को राहत प्रदान करें। ज्ञापन कार्यक्रम में देवनारायण गुर्जर पीटीआई, चंद्रेश गुप्ता, देवकिशन गुर्जर सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।