सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के संगठन की ओर से जिले के दौरे पर आये मुख्य सचिव सुधांषु पंत को ज्ञापन देकर डीपीसी की मांग की गई।
ज्ञापन में उन्होने बताया कि पदोन्नती के लिए आवश्यक अनुभव एवं वरिष्ठता रखते हुऐ भी अधिकारियों द्वारा बैंक के कर्मचारियों की पदोन्नती हेतु डीपीसी की कार्यवाही नहीं की जा रही है। बैंक में प्रबन्धक पद पर पदोन्नति के 9 पद वर्तमान में रिक्त है, जिनके विरूद्ध 4 वर्ष के लम्बे समय से पदोन्नति कार्यवाही नहीं की गई है। राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों में वर्ष में 2 बार पदोन्नति किए जाने के निर्देश जारी होने के उपरान्त भी पदोन्नति के सम्पूर्ण पात्रता एवं अनुभव पूर्ण के बावजूद भी पदोन्नति लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस प्रकार बैंक द्वारा न केवल योग्यता एवं पात्रता का लाभ देने में अनदेखी की जा रही है बल्कि हमारा आर्थिक, मानसिक शोषण किया जा रहा है।
ज्ञापन में बताया कि 2 वर्ष से निरन्तर उच्चाधिकारियों एवम् जिला कलेक्टर को जानकारी देने के बाद जिलाधीश के आदेश से पदोन्नति समिति के बैठक 2 बार तय की गई परन्तु बैंक प्रशासन द्वारा जानबूझकर सूचनाएँ एवं पत्रावलियाँ अधूरी रखकर पूर्ण नहीं की जा रही है, जिससे अब तक 2 बार डीपीसी बैंठक असफल हो चुकी है।
उन्होने ज्ञापन में बताया कि बैंक प्रशासन से जानकारी मांगे जाने पर कोई जानकारी नहीं दी जाती है बल्कि अब तो प्रताड़ित किया जाने लगा है।
कर्मचारियों ने ज्ञापन में बताया कि सहकारी बैंक में सीधी भर्ती से पूर्व 4 वर्ष लम्बित डीपीसी नही होने से बैंक में पूर्व नियोजित कार्यरत पदोन्नत होने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी वरिष्ठता सूची में सीधी भर्ती में नवनियोजित अधिकारी से कनिष्ठ हो जायेगा, जिसका पूरा सेवाकाल में नुकसान होगा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि केन्द्रीय सहकारी बैंक लि० सवाई माधोपुर में सीधी भर्ती से नियोजित कार्मिकों की नियुक्ति से पूर्व पात्र कार्मिकों की लम्बित डीपीसी की बैठक करवाकर पीडित कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिलवा कर सहकारी बैंक कार्मिकों के हितों को संरक्षण किया जाये।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।