शाहपुरा जिला क्षेत्र में फसलों में खराबे को लेकर धरना देकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन


शाहपुरा जिला क्षेत्र में फसलों में खराबे को लेकर धरना देकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शाहपुरा जिला क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसलों में खराबे व गिरदारी की मांग तथा मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को भारतीय किसान संघ की ओर से स्थानीय मुखर्जी उद्यान के बाहर धरना देकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
भारतीय किसान संघ ने फसल खराबे की गिरदावरी कराने, शीघ्र किसानों को राज्य सरकार से मुवावजा दिलाने की मांग तथा किसानों को बीमा क्लेम की राशि किसानों को देने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रतन वैष्णव के नेतृत्व गुरुवार को मुखर्जी उद्यान के बाहर 2 घण्टे तक धरना देकर जिला कलेक्टर मंजू को ज्ञापन दिया।
अजमेर सम्भाग अध्यक्ष राजेश डुंगरिया ने बताया कि वर्षा की कमी के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जिसका आंकलन करवा कर शीघ्र किसानों मुवावजा व बीमा क्लेम की राशि शीघ्र दिलाया जाए। अकाल की स्तिथि हो गयी है सम्पूर्ण शाहपुरा जिले में फसले बर्बाद हो गयी है। सभी प्रकार की फसलों की किस्म खराब हो गयी है। ग्राम सेवा सहकारी समिति व किसान संघ के सयुक्त रूप से प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा।

इस दौरान किसान संघ के जिलाध्यक्ष रतन वैष्णव, मंत्री सत्यनारायण शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सुगन बोहरा, भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर, ठाकुर नरेंद्र सिंह तहनाल, शिवजीराम टेलर, रामरतन धाकड़, प्रहलाद सनाढय, कन्हैया लाल, दुर्गालाल कहार, दुधाराम गुर्जर, किशन सिह, भूरा लाल लोदा, भैरु बंजारा, गणपत सिह,शम्भू लाल तेली,रामपाल बोहरा, तहनाल उप सरपंच जीवराज गुर्जर, गोपाल गाड़री, जगदिश कुमावत, भवर लाल जाट, मदन लाल,रामजस धाकड़ ,जगदिश गाड़री उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now