सवाई माधोपुर 7 नवम्बर। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेठिया की झोपड़ी में कार्यरत अध्यापक मनीष मीणा की चाकू मार कर सरेआम हत्या के विरोध में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को ज्ञापन दिया गया।
रेसला भरतपुर संभाग अध्यक्ष हेमराज मीणा एवं जिला अध्यक्ष वैभव मीणा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेंधिया की झोपड़ी, जिला बूंदी में पदस्थापित निर्दाेष शिक्षक मनीष मीणा की सरेआम बाजार में बदमाशों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे राज्य का समस्त शिक्षक आक्रोशित है। ज्ञापन के माध्यम से सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलवाने की मांग की गई है। मनीष मीणा की अज्ञात बदमाशों ने हत्या करके सामाजिक माहौल को दूषित करने का कुत्सित प्रयास किया है जिससे संपूर्ण शिक्षक समाज एवं आमजन में रोष व्याप्त है। इस घटना के अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने, मृतक शिक्षक के आश्रित को एक करोड रुपए मुआवजा देने, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, की रेसला संगठन द्वारा मांग की गई है जिससे मृतक के परिवार जनों को राहत तथा शिक्षक समाज के साथ-साथ आमजन भी भय मुक्त हो सके। यदि शीघ्र ही हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला, द्वारा ब्लॉक जिला एवं राज्य स्तर पर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
ज्ञापन देने के दौरान रेसला जिला संरक्षक एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रेसा(वीपी )किरोड़ी लाल मीणा, रेसला महामंत्री सुरेश माली जिला कोषाध्यक्ष नरेश मीणा, जिला प्रवक्ता वेद प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद मंगल, ब्लॉक महामंत्री भरत लाल मीणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार, , व्याख्याता धारा सिंह मीणा, हेमराज मीणा, चंद्र मोहन शर्मा, मुकेश कांवरिया, प्रेम प्रकाश, रामहेत मीणा सहित बड़ी संख्या में रेसला संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।