डूंगरपुर में रीट परीक्षा के दौरान ब्राह्मण पुत्र परीक्षार्थी की जनेऊ उतराने के मामले में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन


कुशलगढ़| माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से होराही शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में अभ्यर्थी के जनेउ उतारने पर समाज के संस्कार के अपमान को लेकर विप्र फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर डूंगरपुर अंकितकुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ओर दोषी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की। अभी आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन सुबह की पारी में परीक्षा केंद्र पर दो ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाई।ये घटना जिले के पुनाली स्थित एक निजी महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में परीक्षार्थी हेमेंद्र कुमार जोशी और मयंक पुरोहित को जनेऊ उतरवाकर केंद्र में जानें देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद ब्राह्मण समाजमे आक्रोश है। ब्राह्मण समाजने जांच दल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। परीक्षा पूरी होने पर मयंक बाहर आया तो उसने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के दौरान पहनी हुई जनेऊ की वजह से उसको रोक दिया। जांच दल ने मुझे जनेऊ उतारने कहा। इस पर उन्होंने संस्कार होने से नही उतारने की बात कही। इस के बाद भी जांच दल नहीं माना। इस पर उन्हें मजबूरी में जनेऊ उतारकर एक पेड़ के पास रखना पड़ा। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया। विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय व महामंत्री प्रशांत चौबीसा ने कहा कि जनेऊ ब्राह्मण समाज का संस्कार है नकल का इससे कोई लेना-देना नहीं है। सरकार ने भी जनेऊ उतरवाने के कोई आदेश नहीं दिए हैं। इसके बाद भी ब्राह्मण परीक्षार्थी की जनेऊ उतावाई । ये जानकारी विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now