भीलवाडा, 1 मई |मजदूर दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिले में संचालित टेक्सटाइल एवं औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं कमठाना श्रमिकों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। भीलवाड़ा जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में आज मजदूर दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिले में कार्यरत हजारों श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें सभी श्रमिकों को उचित वेतन एवं अन्य सुविधाएं मिले इसकी मांग की एवं साथ ही भीलवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत हजारों कमठाना श्रमिकों को इस भरी गर्मी में उचित पेयजल एवं महिला श्रमिकों की सुविधा हेतु शौचालय की व्यवस्था करवाने की मांग भी रखी गई। ज्ञापन देने में जिला इंटक महामंत्री कान सिंह चुंडावत, उपाध्यक्ष मेवाराम खोईवाल, भीलवाड़ा प्रोसेस के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, काशीराम गाडरी, सहित राजेंद्र सिंह, डूंगर सिंह राठौर, भैरूलाल पारीक, सत्यनारायण सेन, रामेश्वर माली, जगन्नाथ सिंह, भारत सिंह एवं महिला प्रतिनिधियो सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।