समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर दिया मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन

Support us By Sharing

रेलवे अस्पताल की अव्यवस्थाओं सहित रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर दिया मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 18 अगस्त। उप मंडल रेलवे अस्पताल गंगापुर सिटी में व्याप्त समस्याओं एवं रेल कर्मचारियों की रेलवे कालोनी व नौकरी से जुड़ी हुई समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारीओ ने मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी को गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान ज्ञापन देकर समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी के समक्ष कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि बताया कि रेलवे कॉलोनी में वर्षाजनित गाजर घास एवं खरपतवार फैली हुई है रेलवे आवासों के आसपास यह खरपतवार बहुत अधिक मात्रा में है इनसे बीमारियां भी फैल रही है और जहरीले जीव-जंतुओं की भी संभावना है। इसी प्रकार लोको कॉलोनी में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। रेलवे अस्पताल गंगापुर सिटी में वर्तमान में नर्सिंग अधीक्षक का 1पद स्वास्थ्य सहायक के 9पद, एंबुलेंस ड्राइवर 1,कुक 1पद, मुख्य फार्माशिष्ट का 1पद रिक्त हैं जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं बाधित हो रही है। अतः रेलवे अस्पताल के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए।रेलवे अस्पताल में ओपीडी के टाइम पर कई बार विद्युत सप्लाई बंद रहती है जिसके कारण अस्पताल कार्य बाधित हो जाता है और बहुत ज्यादा परेशानी होती है। रेलवे अस्पताल में अलग से जनरेटर की व्यवस्था करने की आवश्यकता है।रेलवे अस्पताल में इस वर्ष इंडोर वार्ड एवं आउटडोर में एयर कूलर नहीं लगाए गए हैं जिससे कर्मचारियों एवं मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार गंगापुर सिटी के अधिकतर विभागों में हर वर्ष की भांति लगने वाले एयर कूलर नहीं लगे हैं कृपया इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेलवे स्टेशन गाड़ियों के संचालन में सहयोग करने वाले मेंटेनेंस से संबंधित विभाग जैसे कैरिज, ट्रेन लाइटिंग, टीआरएस, टेलीकॉम आदि विभागों के ड्यूटी रूम बनना भी सुनिश्चित किया जाए।
रेलवे अस्पताल में रैल डाटा सर्वर की स्पीड बहुत ज्यादा कम है जिसके कारण मरीज को डॉक्टर पर्ची बनबाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है एवं बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
डाटा सरवर की क्षमता बढवाई जाए।
रेलवे स्टेशन से लेबल क्रॉसिंग गेट एवं लेवल क्रॉसिंग गेट से केरीज कॉलोनी तक की सड़कें बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हैं ।जगह जगह गड्ढे बने हुए इनकी तुरंत मरम्मत करवाई जाए। इस बारे में पूर्व में भी प्रशासन को सूचित किया गया है इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल सहायक सचिव श्री प्रकाश शर्मा लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर शरीफ मोहम्मद हरिमोहन मीणा रघुराज सिंह मानवेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे
मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने यूनियन पदाधिकारी से कहा
की रेलवे कॉलोनी में वर्षा जनित खरपतवार एवं गाजर घास को हटाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं रेलवे अस्पताल की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अस्पताल में लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी साथी रेल नेट सर्वर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी इसी प्रकार रेलवे अस्पताल में रिक्त पदों को जल्दी ही भर दिया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को जल्दी ही रेलवे कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने यूनियन पदाधिकारी से कहा कि रेलवे स्टेशन पर रेल संचालन में सहयोग करने वाले सभी मेंटेनेंस विभागों के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत ड्यूटी रूम बनाना भी शामिल कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आज मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी अपने विशेष गाड़ी से कोटा से भरतपुर तक अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हो रहे विकास कार्यों का मुआयना करने अपने शाखा अधिकारियों के साथ निकले हुए थे।

मंडल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ खंड इंजीनियर बिजली को लताड़ा
यूनियन द्वारा ज्ञापन दिए जाने एवं समस्याओं पर चर्चा करने के दौरान वरिष्ठ खंड इंजीनियर बिजली घनश्याम मीणा द्वारा अनावश्यक बीच में बोलने से मंडल रेल प्रबंधक नाराज हो गए। मंडल रेल प्रबंधक की नाराजगी देख साथ में उपस्थित अधिकारियों ने वरिष्ठ खंड इंजीनियर को चुप रहने को कहा। उल्लेखनीय की रेलवे अस्पताल में सुबह ओपीडी के समय पर कई बार लाइट चली जाती है जिसके कारण एक्स-रे लैबोरेट्री का काम बाधित हो जाता है साथ ही कंप्यूटर बंद होने के कारण पर्चियां बनना भी बंद हो जाता है। यूनियन की मांग थी कि रेलवे अस्पताल में इमरजेंसी के लिए अलग से जनरेटर लगाया जाए। यूनियन पदाधिकारी अपनी बात को मंडल रेल प्रबंधक महोदय के समक्ष रख रहे थे तभी बीच में वरिष्ठ खंड इंजीनियर घनश्याम मीणा कहने वालों की रेलवे अस्पताल में 24 घंटे जनरेटर की सप्लाई उपलब्ध रहती है। जबकि ऐसा नहीं है। इस बात को लेकर काफी गर्म गर्मी हो गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों की दखल के बाद मामला शांत हो पाया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *