उग्र आंदोलन की चेतावनी बैंक के प्रबंध निदेशक के नाम दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा सज्जनगढ़ के प्रबंधक के खिलाफ जनजाति युवको में गुस्सा सोमवार तक बैंक प्रबंधक को नहीं हटाया 

सज्जनगढ़|18 अगस्त उपखंड सज्जनगढ़ के सज्जनगढ़ कस्बे में स्थित बैंक ऑफ़ बरोदा का कार्यालय संचालित है हाल ही तीन से चार माह पूर्व बैंक में आए नए प्रबंधन का रवैया ठीक नहीं होने से 16 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे के लगभग टिंबा महुडी निवासी एडवोकेट मणिलाल कामोल अपने कुछ गांव के लोगों को लेकर खाते की जानकारी लेने पहुंचा था उसे दौरान प्रबंधक से अपनी वेदना बताते हुए कहा कि उनके गांव सहित क्षेत्र के करीब 200 से अधिक लोगों के खाता पिछले तीन-चार महीने से बंद पड़े हुए हैं इन लोगों ने केवाईसी के लिए पूर्ण दस्तावेज भी बैंक में जमा करवा दिए हैं उसके बाद भी उन लोगों के खाते अब तक चालू नहीं हो रहे हैं जिससे केंद्र व राज्य सरकार से आने वाली पेंशन की राशि रुकी हुई है इन खातों को चालू करवाने की बात करते ही बैंक प्रबंधक भड़क गया और गाली गलौज करते हुए बैंक परिसर से गार्ड के माध्यम से सभी लोगों को निकाल कर आगे के दरवाजे पर ताला लगा दिया बैंक परिसर में उसे दौरान जनजाति क्षेत्र से सैकड़ो लोग अपनी वेदना लेकर खाता चालू करवाने के लिए आए हुए थे उन सबको डरा धमका कर भगा देना जनजाति परिवार के युवाओं को नागवार गुजरी इसकी जानकारी पूरे उपखंड क्षेत्र में पहुंची करीब 200 से 300 युवा शीतला माता मंदिर सज्जनगढ़ पर एकत्रित हुए और बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां बैंक के प्रबंधक निर्देशक के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया इसके बाद रैली के माध्यम से बैंक परिसर तक पहुंचे और बैंक के सामने खड़े होकर गुस्सा युवाओं ने जमकर बैंक प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की युवाओं ने बताया कि सोमवार तक अगर बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो संपूर्ण जनजाति परिवारों के खाते बैंक ऑफ़ बड़ौदा से बंद करके अन्य बैंक में करवा ले का अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व मंगलवार को उपखंड करने पर बैंक प्रबंधक के खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर अरविंद गरासिया एडवोकेट मणिलाल कामोल विजयपाल अर्नेश बारिया प्रवीण डामोर अल्केश डामोर कल्पेश इंदौर सोहन देवदा सतीश चंद्र ने युवाओं को संबोधित किया इधर बैंकऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक संजय परमार से बात की गई तो बताया गया कि मैंने शुक्रवार को बैंक में चार्ज लिया है इस संबंध में मेरे किसी से कोई बात नहीं हुई है ना ही मैं उन लोगों को जानता हूं उन्होंने यह भी कहा कि कल की अगर कोई घटना है तो हमारे सीनियर मैनेजर सुखदेव सिंह से बात करने पर पता चलेगा सीनियर मैनेजर सुखदेव सिंह से बात की तो बताया गया कि बैंक परिसर के अंदर कैश काउंटर के पास कुछ लोग वीडियो ग्राफी कर रहे थे मोबाइल से तो हमने उनको टोक की बैंक परिसर में वीडियो ग्राफी करना मना है इसके बाद भी वीडियोग्राफी बंद नहीं कर रहे थे तो गार्ड को के के उनको बैंक परिसर से बाहर कर दिया उन्होंने यह भी बताया कि बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं हमारे बैंक के अंदर किसी भी कस्टमर से किसी भी प्रकार का गलत बर्ताव नहीं किया जाता है यह जो आरोप लगे हैं वह सरासर गलत है। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


Support us By Sharing