क्रियान्वयन नही को लेकर सौपा ज्ञापन ,31 को करेंगे कलम ड़ाऊन हड़ताल


क्रियान्वयन नही को लेकर सौपा ज्ञापन ,31 को करेंगे कलम ड़ाऊन हड़ताल

वजीरपुर, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों ने गत दिवस 17और 23अप्रैल 2023 के मांग पत्र सहमति बनी जिसका आदेश अभी तक नही आने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए मांगों पर क्रियान्वयन की मांग की।राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारी शेरसिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों ने गत दिवस मांग की उन पर सहमति सरकार ने मंहगाई राहत शिविर से पहले बनाई। कर्मचारियों ने ने शिविरों में उत्साह के साथ काम किया,लेकिन सहमति पर क्रियान्वयन अभी तक नही होने के चलते 31अगस्त को कलम डा़ऊन हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी क्रियान्वयन में देरी हुई तो हड़ताल अथवा सेवा परिषद के कार्य का बहिष्कार करेंगे। गत दिवस छह बिन्दुओं पर सहमति बनी जिसमें प्रथम सीधी भर्ती के आरटीएस को तहसीलदार पद पर पदोन्नति समाप्त करना। दूसरी वरिष्ठ पटवारियों का विलोपन किया जाना। तीसरा पटवारी, भू अभिलेख, नायब तहसीलदार व तहसीलदार का नवीन पद सृजित करना। चौथा नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति करना। पांचवां बिन्दु पटवारियों के स्थानांतरण नियम नौ बहाल करना तथा पटवारियों की ग्रेड़ पे 2800पर सहमति बनी। जिनकी क्रियान्वती अभी नही होने से परिषद के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। जिससे वे अग्रिम कदम उठाने को मजबूर होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now