पंसारी गली में चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष, सौंपा ज्ञापन
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी शहर में बीती रात एक बार फिर चोरो ने पुलिस को धता बताकर दुकान में हाथ साफ किया। गंगापुर सिटी शहर में वैसे तो चोरी की घटना आम बात हो चुकी है और इसी सिलसिले को जारी रखते हुए चोरों ने फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात चौपड़ बाजार स्थित पंसारी गली में एक दुकान में चोरों ने फिर हाफ साफ कर हजारो की नकदी व दुकान में रखा काफी सामान उड़कर ले गए। सुबह जब बाजार के लोगों को इस बात का पता चला तो दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया। घटना को लेकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ राहुल गोयल के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने एडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ राहुल गोयल गोयल ने अवगत कराया की पंसारी गली में दो महीने में ये चौथी घटना है। मामले के बारे में एडीएम ने विश्वास दिलाया है की इसकी जांच की जायेगी। इसके लिए अतिरित पुलिस अधीक्षक को जांच सौप दी। राहुल गोयल ने कहा है ऐसी घटना की पंसारी गली में फिर से पुनरावृति ना हो इसके लिए पुलिस जवान की ड्यूटी पंसारी गली में रात्रि को बढाई जाएं और पुलिस गस्त को टाइट किया जाए। जिससे गंगापुर सिटी में हो रही चोरीयों पर अंकुश लगाया जा सके। राहुल गोयल ने मांग की है कि गंगापुर सिटी के हर चौराहे पर सीसी टीवी कैमरा लगे। जिससे चोरों को पकड़ने में पुलिस को भी आसानी हो सके। ज्ञापन के दौरान विवेक खंडेलवाल, गोपाल अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, मनीष मित्तल, दिनेश मित्तल, प्रियांशु गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित थे।