बांसवाड़ा संभाग को यथावत रखने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ ऋषिराज कपिल को ज्ञापन


बांसवाड़ा संभाग को यथावत रखने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ ऋषिराज कपिल को ज्ञापन

कुशलगढ़|मामा लोहिया जयप्रकाश सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय भाई मईडा ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि बांसवाड़ा संभाग को यथावत रखने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ ऋषिराज कपिल को ज्ञापन दिया। पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार के द्वारा करिब डेढ़ वर्ष पहले बांसवाड़ा जिले को संभाग का दर्जा दिया गया था। संभाग के दर्जे के अनुसार अधिकारीगण की नियुक्ति एवं व्यवस्था हो चुकी थी संभागीय आयुक्त द्वारा कार्यग्रहण किया जा चुका था। आमजन के कार्य संभाग स्तर पर निष्पादित हो रहे थे। लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा भेदभाव करते हुए आदिवासियों एवं अन्य वर्गों के हितों के विपरित तथा बिना उचित कारण के बांसवाड़ा से संभाग का दर्जा छिन लिया गया तथा बांसवाड़ा को पुनः उदयपुर संभाग में सम्मिलित कर दिया गया है। उदयपुर संभाग कार्यालय की दूरी कुशलगढ़ बांसवाड़ा से करीब 240 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां के आमजन को इतनी दुरी तय करने में समय ओर आर्थिक बोझ उठाने में सक्षम नहीं है अर्थात आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सभी वर्गों के साथ भाजपा सरकार ने अन्याय किया है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संभाग बनाये जाने से आमजन को काफी राहत मिल रही थी। सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुनः बांसवाड़ा संभाग को यथावत किया जाना जनहित व न्याय हित में है। ज्ञापन देते समय संगठन के संरक्षक दिलिप व्यास, राजूभाई डोडियार, हिमचद रावत, दुंदा भाई, रमेश, प्रवीण आदि संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now