बौंली, बामनवास |अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मणमहा संस्था परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज दीक्षित के नेतृत्व में भाजपा मण्डल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के साथ बामनवास विधायक द्वारा 13 अप्रैल 2025 की रात्रि में डा अम्बेडकर सर्किल पर गाड़ी रोककर छीना झपटी अपमान जनक शब्दों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इस क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
परशुराम सेना के जिला उपाध्यक्ष महेश शास्त्री लाखनपुर जिला उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा डिडवाडी जिला मंत्री सागर पंचोली बोली महामंत्री लोकेश शर्मा बोली जिला मंत्री गोपाल शर्मा बहनोली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।