डिप्टी सीएम को माता की चुनरी औढाई तस्वीर भेंट की इंदरगढ़ माता जिला बूंदी में रोप-वे निर्माण का ज्ञापन सोपा


 गंगापुर सिटी|राजस्थान सरकार की माननीया उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को पर्ल होटल सभा स्थल पर मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति द्वारा डिप्टी सीएम का माला पहनाकर स्वागत किया चुनरी औढ़ा कर बिजासन माता की तस्वीर भेंट की इस मौके पर ज्ञापन पत्र सोपा ज्ञापन में इंदरगढ़ माता के भवन जिला बूंदी में राजस्थान सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रोप-वे झूला का निर्माण होना है जिसे शीघ्र शुरू किया जावे एवं स्थान चयन के लिए रोपवे का निर्माण माता के भवन के पास बस स्टैंड के सामने माता रानी के बाउंड्री के भीतर जमीन पर निर्माण करने की मांग की इससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की सुविधा बस स्टैंड के पास से ही झूला रोप-वे का लाभ मिल सकेगा इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग महामंत्री वेद प्रकाश मंगल नरसी गुप्ता श्रीमती प्रेम कालरा, ऋषभ देवी गौरव कालरा अनुराग गर्ग आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now