गंगापुर सिटी|राजस्थान सरकार की माननीया उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को पर्ल होटल सभा स्थल पर मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति द्वारा डिप्टी सीएम का माला पहनाकर स्वागत किया चुनरी औढ़ा कर बिजासन माता की तस्वीर भेंट की इस मौके पर ज्ञापन पत्र सोपा ज्ञापन में इंदरगढ़ माता के भवन जिला बूंदी में राजस्थान सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रोप-वे झूला का निर्माण होना है जिसे शीघ्र शुरू किया जावे एवं स्थान चयन के लिए रोपवे का निर्माण माता के भवन के पास बस स्टैंड के सामने माता रानी के बाउंड्री के भीतर जमीन पर निर्माण करने की मांग की इससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की सुविधा बस स्टैंड के पास से ही झूला रोप-वे का लाभ मिल सकेगा इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग महामंत्री वेद प्रकाश मंगल नरसी गुप्ता श्रीमती प्रेम कालरा, ऋषभ देवी गौरव कालरा अनुराग गर्ग आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।