संभाग की मांग को लेकर सर्व समाज के साथ विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 23 अगस्त। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाई माधोपुर के अध्यक्ष डॉक्टर नगेंद्र शर्मा वित्तीय सलाहकार के नेतृत्व में सर्व समाज के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों ने सवाई माधोपुर को संभाग का दर्जा देने हेतु मुख्यमंत्री व पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रामलुभाया के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार नरूका को ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में तीसरी बार सौंपे गए ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि सवाई माधोपुर जिले के दो तीन बार टुकड़े कर दौसा, करौली व वर्तमान में गंगापुर सिटी को नया जिला बनाया गया है। राजनीतिक दृष्टिकोण से सरकार द्वारा जो सीमांकन किया गया है उसमें सवाई माधोपुर जिले को भरतपुर संभाग में विद्यमान रखने व सम्मिलित करने को लेकर जिले के लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है। इस जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार खण्डार, फलोदी, चितारा, बहरावंडा कलां, डागरवाडा शिवाड़, बौली, मित्रपुरा, लाखनपुर, भूरीपहाडी, चैथ का बरवाड़ा व पाली जैसे स्थानों से भरतपुर संभाग की दूरी भी अत्यधिक है व पहुंचने में भी पांच छः घंटे लगते है। इसके अलावा यहां राष्ट्रीय बाघ अभयारण्य, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवाड़, राष्ट्रीय घड़ियाल परियोजना व त्रिवेणी संगम जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थान भी विद्यमान है। भौगोलिक स्थिति, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान को देखते हुए सर्व समाज के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों ने इसी जिले से उत्पन्न हुए करौली, नव गठित गंगापुर सिटी व लोकसभा की परिधि में आने वाले टोंक जिले को सम्मिलित करते हुए सवाई माधोपुर को संभाग स्तरीय दर्जा देने की पुरजोर मांग की है।
जिले के मुख्यमंत्री के समान अधिकार प्राप्त जिले के राजनेताओं का ध्यान इस महत्वपूर्ण मामले की ओर आकर्षित करना पड रहा है यह भी आम जन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। समय रहते सरकार व राजनेताओं द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो इस मांग को लेकर सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही जन जागरण अभियान चलाया जाएगा व सविनय आन्दोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
सर्व समाज के साथ ज्ञापन देने वालों में सर्व समाज के संरक्षक मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, सदस्य संरक्षक मंडल विमलेश अग्रवाल, एल.पी. विजय आदि अन्य पदाधिकारीयो के साथ प्रवीण कुमार शर्मा अध्यक्ष न्यायायिक कर्मचारी संघ, जिला अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट राधेश्याम वैष्णव, इशाक मोहम्मद, महेश मथुरिया व रामजीलाल अधिनस्थ लेखा संघ, देवदत्त मीना, घनश्याम मीणा राधेश्याम मीणा पदाधिकारी मीणा समाज, रामफूल प्रजापत अध्यक्ष प्रजापत समाज, नाथूलाल शर्मा अध्यक्ष गौतम आश्रम ट्रस्ट, राजेन्द्र जैन उपाध्यक्ष फैशन समाज घनश्याम मंगल जिला मंत्री पैशन समाज, कुमारी तारा तेहरिया महिला प्रतिनिधि अधिनस्थ लेखा संघ, सरदार अनूप सिंह होमगार्ड्स एसोसिएशन, गोविंद प्रसाद सांख्यिकी कर्मचारी संघ, कैलाश चंद बैरवा पंचायती राज कर्मचारी संघ, एडवोकेट विष्णु कुमार गुर्जर समाज, एडवोकेट धर्मेंद्र पाल अध्यक्ष कानूनगो संघ, इस्तियाक खान अल्पसंख्यक समुदाय, राजेन्द्र जांगिड़ ब्लोक अध्यक्ष बौली, कैलाश नारायण सैनी अध्यक्ष ज्योतिराव फुले आरक्षण संघर्ष समिति, प्रभूलाल जाट जिला जाट समाज, सियाराम शर्मा अध्यक्ष राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ व लेखाधिकारी रामसहाय रैगर समाज आदि शामिल थे।