गौ हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

कसारवाडी पुलिस थाना क्षेत्र के मुनिया खुटा (वगैरी) गांव में गो हत्या करने वाले तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने सर्वहिंदू समाज ने कुशलगढ़ एसडीएम को आज ज्ञापन दिया

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: आज कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी महोदय को हिंदू युवा जनजाति संगठन एवं गौ रक्षा समिति कुशलगढ़ के माध्यम से सभी हिंदू संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर कसारवाडी पुलिस थाना क्षेत्र के मुनिया खुटा (वगैरी) गांव में गो हत्या कर मांस को खाने वाले गौ हत्यारो को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया! जिसमें बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने 3 तारीख रात्रि में गो हत्या कर मांस का बंटवारा किया मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर कसारवाडी पुलिस प्रशासन को सूचना दी एवं मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा वहां से गाय की खाल एवं कुछ अवशेष प्राप्त हुए जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज करी, परंतु आज दिन तक 5.12.2023 तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं होने को एवं गौ हत्यारो द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को जिन्होंने प्रशासन को सूचित किया था उन्हें धमकी देकर डराया जा रहा है। इस विषय को लेकर सर्वहिंदू समाज ने आज ज्ञापन दिया जिसमें सभी संगठनो के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing