कुशलगढ़|आज रामगढ़ बस स्टैंड के व्यापारियों ने अपनी दुकानों के पास स्कूल मैदान में नगर पालिका कुशलगढ़ द्वारा पूरे नगर का कचरा संग्रह कर डाला जा रहा है। जिसको लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने आज कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा को तत्काल प्रभाव से कचरा हटवाने को लेकर ज्ञापन सोपा है। व्यापारियों ने बताया कि पास में डाक बंगला है नागनाथ महादेव मंदिर साईनाथ मंदिर रामदेव मंदिर जहां पर लोग रोजाना घूमने फिरने और दर्शन करने जाते हैं बारिश होने के कारण कचरा बहुत अधिक बदबू मार रहा है कचरा संग्रह होने से गंदगी और बदबू फैल रही है जिससे आसपास दुकानदार और बस्ती वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उधर स्कूल मैदान के पास ही स्कूल बनी हुई है जिसमें बच्चों को भी बैठने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका को पाबंद कर कचरा तत्काल प्रभाव से कचरा हटाने की मांग की ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले बाबुल पंचोली लोकेश भाटिया जितेंद्र राठौर सत्यनारायण वाहिद खान नितिन दोषी भारत जैन जगदीश पवन प्रजापत संदीप दोशी नितिन दोषी दिलीप शहीत कई व्यापारी व्यापारियों ने हस्ताक्षर किए हैं