आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान किसान सभा के कार्यकर्ता व राजस्थान खेत मजदूर के कार्यकर्ता इन संगठनों ने मिलकर सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को श्रीमान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने ज्ञापन में बताया पूर्व में सवाई माधोपुर जिला कोटा संभाग में था उसके बाद सवाई माधोपुर को भरतपुर संभाग में शामिल किया गया सवाई माधोपुर की जनता को भरतपुर आने-जाने में बहुत समस्या रहती है यातायात के साधनों का अभाव रहता है हम संगठनों के माध्यम से अपेक्षा करते हैं सवाई माधोपुर का रणथंबोर प्रसिद्ध तो है मगर यहां विकास नहीं हो रहा है सवाई माधोपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है सवाई माधोपुर आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा जिला है इसलिए सवाई माधोपुर को ही संभाग मुख्यालय बनाकर विकास को गति प्रदान करें सवाई माधोपुर जिले में समय पर जिले की जनता का काम नहीं होता है जब भरतपुर काम पड़ता है तो समय पर साधन नहीं मिलते हैं संभाग भरतपुर अत्याधिक दूरी होने के बावजूद जिले की जनता का काम अधूरा रहता है आज ज्ञापन देने वालों के नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया रईस अहमद अंसारी छोटू लाल बेरवा दुर्गा लाल बेरवा महिला फेडरेशन की सचिन शबनम बानो राजस्थान खेत मजदूरी यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा भेरूलाल मीणा पूर्व सरपंच रामडी|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।