बौंली, बामनवास। 4 अगस्त बुधवार को प्रातः 11:00 बजे नगर परिषद गंगापुर सिटी के सभी को सेवकों के द्वारा नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान को ज्ञापन दिया गया गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बेसहारा घूम रहा गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण की व्यवस्था की जाए एवं नगर परिषद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे गोवंश के लिए नगर परिषद में रेस्क्यू के उचित संसाधनों की कमी के चलते गोवंश आए दिन मृत्यु का ग्रास हो रहा हैं नगर परिषद क्षेत्र में विचरण करने वाले गोवंश की सुरक्षा एवं आए दिन हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए गंगापुर सिटी क्षेत्र के गौ सेवक एवं जन समुदाय आप से गोवंश की रक्षा सुरक्षा के लिए ज्ञापन के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करके उनके समाधान की आशा करता है गंगापुर सिटी क्षेत्र में सभी नल खोल हुए हैं जिससे उनको लेने में वह वंश गिर जाता है खुले नाली में गिरे गोवंश को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करने का कोई साधन गो सेवकों के पास नहीं है गोविंद को सुरक्षित निकालने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है नगर परिषद को खबर करने के बाद भी कर्मचारी नहीं आते हैं और बार-बार कहने पर यदि ए भी जाते हैं तो नगर परिषद में रिस्क करने के साधन नहीं होने की क्या कर पल्ला झाड़ लेते हैं नाली से निकलने समय कई बार गोवर्धन जितना घायल हो जाता है कि उसकी मृत्यु तक हो जाती है गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में गोवंश के लिए आइसोलेशन सेंटर खोलने के नाम पर जगह चिन्हित की गई परंतु अब तक उसे जगह का गोश्त के लिए उपयोग नहीं किया गया और नहीं नगर परिषद द्वारा उसमें संसाधन उपलब्ध करवाए गए जिसके कारण उसे जगह का उपयोग गोवंश के लिए नहीं हो पा रहा है गूगल जी के लिए आइसोलेशन सेंटर खोलने के नाम से उसे जगह पर मात्र कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है इसलिए केंद्र को संसाधनों से शिक्षित कर गोवंश की सेवा के लिए गौ सेवकों की कमेटी को निगरानी में देने के लिए पवन किया जावे रेस्क्यू के लिए कर्मचारियों की उचित व्यवस्था की जाए पशुपालन विभाग इस केंद्र पर दुर्घटनाग्रस्त बीमार चोटिला गोवंश को चिकित्सा व्यवस्था करने के लिए चिकित्सक नियुक्त कर दवाइयां एवं चिकित्सा की नियमित व्यवस्था करें ज्ञापन देने वालों में गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा अशोक भारद्वाज सुरेंद्र मित्तल रणवीर सिंह हाडा अमित शर्मा मोहित वैष्णव प्रकाश वैष्णव सुरेंद्र कुमार शर्मा राजेंद्र नवमी इत्यादि दर्जनों को वक्त उपस्थित रहे

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।