सवाई माधोपुर 27 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर शहर सवाई माधोपुर में 19 दिसम्बर को सांड के हमले से हुई अब्दुल अज़ीज़ पुत्र अब्दुल लतीफ की मौत को लेकर मृतक के परिवारजनों, व्यवसायिक संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन व सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मृतक के परिवार को 30 लाख का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति फिर से नहीं हो इसके लिए अवैध गाय भैंसों के बाड़ो को सर्वे कराकर बंद कराने की मांग की गई है। साथ ही शीघ्र ही मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन देने वालों में शहर काजी निसार उल्लाह, काजी निसार, मृतक की पत्नी सबीना परवीन, भाई इरफान, भूप्रेमी संगठन के मुकेश भूप्रेमी, पार्षद असरारुद्दीन, व्यापारिक संगठन के निर्मल जैन, हरिप्रसाद गुप्ता, महावीर सिंघल, शंकर तमोली, कुशलचंद जैन गोटे वाला, भगवान माली, पार्षद कपिल जैन, पूर्व पार्षद रामरतन नामा, अब्दुल शहीद, भानु, गोलू, जाहिद, मीठालाल शर्मा, आरिफ, मनीष, राधेश्याम, महेंद्र सैनी, शाकिर अली आदि लोग उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।