नहरों की साफ सफाई व मरम्मत कराने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

नहरों की साफ सफाई व मरम्मत कराने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर राजस्थान किसान सभा की जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने मोरल डैम की नहरों की साफ सफाई वह मरम्मत कार्य करवाने व 15 अक्टूबर 2023 तक नहर का पानी पलाव करने के लिए कुछ दिनों के लिए छोड़ने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की मोरल डेम की मुख्य नेहर से निकलने वाली नहर पर लगभग 80 90 गांव के किसानों का पालन पोषण चल रहा है आगामी दिनों में मॉडल दाम की नहर किसने की सिंचाई के लिए खोल दी जाएगी सिंचाई विभाग द्वारा समय पर अपने नहर की साफ सफाई मरम्मत नहीं किया गया है जिससे नहर का पानी वेस्टेज होने का खतरा पूर्व के वर्षों की तरह ही बना हुआ है गत वर्ष भी नहर से जगह-जगह पानी का रिसाव होकर किसानों की खातेदारी की फसल बर्बाद हो गई थी तथा पानी का वेस्ट वेस्टीज हुआ था जिस संबंध में श्रीमान जी से निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से जांच करवाई जाकर उक्त नहर सुतलया नालियों आदि की तुरंत प्रभाव से मरम्मत वह साफ सफाई करवाई जावे जिससे नहर के पानियों को वेस्टेज होने से बचाया जा सके उसे पानी का उपयोग सिंचाई में होकर किसान अपने खेतों में पैदावार कर सके जबकि सरकार द्वारा हर वर्ष लाखों रुपए नहर की मरम्मत व साफ सफाई पर खर्च किए जाते हैं लेकिन कुछ दलाल अधिकारियों से मिली भगत कर मौके पर मरम्मत वह साफ सफाई किए बिना ही बिल का भुगतान प्राप्त कर लेते हैं जिससे आम जनता में भारी रोष व्याप्त है मौरेल डैम की दोनों नहरों की साफ सफाई तुरंत प्रभाव से होनी चाहिए और किसानों का समय पर खेत में पानी पहुंचना चाहिए नहर पर सभी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को नेहरो की पूरी जिम्मेदारी दे समय पर देख-रेख कर सके किसनो की समस्याओं को देखते हुए मौरेल डैम की नेहरू को तुरंत प्रभाव से साफ सफाई वह मरम्मत कार्य करवाने की मांग को लेकर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोपा ज्ञापन देने वालों के नाम रामस्वरूप मीणा रिटायर गिरदावर मीठालाल मीणा आसाराम गहलोत मनफुल बेरवा रामभरोस मीणा दिवाढा वह कई किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *