गंगापुर सिटी| गौ माता को राज्य माता घोषित करने के लिए राजस्थान के सभी गौ सेवक राजस्थान गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी एवं समस्त पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता समस्त राजस्थान में अपने जिला एवं तहसील पर एकत्रित होकर दिनांक 30 दिसंबर सोमवार को प्रातः 11:00 जिला कलेक्टर कार्यालय में एडीएम राजमोहन मीणा के द्वारा राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया गया गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया की इस प्रकार भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में स्थानीय सरकार के द्वारा गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया इस प्रकार राजस्थान सरकार जल्द से जल्द राजस्थान में भी गौ माता को संरक्षण एवं सुरक्षा की दृष्टि से एवं भारत की संस्कृति को बचाने के लिए गौ माता को जल्द से जल्द राज्य माता का दर्जा दे राजस्थान सरकार पूज्य वेद लक्षण गौ माता को शीघ्र अन्य राज्यों की भांति राज्य माता घोषित करें सभी गौ सेवकों के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार को मुख्यतः तीन मांगे रखी गई जिसमें गौशालाओं में गोवंश के लिए वर्ष भर का अनुदान जारी करें एवं राज्य में जितनी भी सरकारी जमीन पर ओरण गोचर सवाचक भूमि है जो गौ माता के लिए सुरक्षित करें और उसे अतिक्रमण मुक्त करें क्योंकि यह जमीन रियासत कालीन से गौ माता के लिए छोड़ी गई थी जिससे गौ माता के लिए चारे का प्रबंध आसानी से हो सके राज्य में घूम रहा बेसहारा गोवंश को राज्य में राज्य सरकार के द्वारा उचित सुरक्षा एवं भरण पोषण की व्यवस्थाएं की जाए जिला कलेक्टर परिसर गंगापुर सिटी गौ सेवकों के द्वारा स्थानीय राज्य सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल शर्मा जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द इन बिंदुओं पर आदेश जारी करने की कृपा करें ज्ञापन देने में आए हुए गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा गोपाल गौशाला उपाध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा हरफूल बेरवा विजय सिंह राजपूत घनश्याम मिश्र ओम प्रकाश शर्मा तनु शर्मा रामकुमार शर्मा प्रसन्न कुमार सुराणा दौलतपुर गौशाला अध्यक्ष ओपी गुप्ता दर्जनों गौ सेवक गंगापुर सिटी के उपस्थित रहे निवेदक समस्त गौ सेवक गंगापुर सिटी