डीग 6 मई |सोमवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को गुर्जर समाज अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभाग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल ने ज्ञापन सौपतें हुए दिदावली गांव में जारी विद्युत कटौती को बंद कर शाहपुर बद्रीपुर भीलमका गांवों के बराबर बिजली देने की मांग की है।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि गांव दिदावली डीग से सटा हुआ गांव है। जो नगर परिषद की सीमा के अंतर्गत आता है ।33/11केवी डीग जीएसएस से जुड़ा हुआ है। जिसमें नियमित रूप से 8 से 10 घंटे घोषित अघोषित रूप से कभी लोड सेटिंग मेंटेनेंस आदि के नाम पर नियमित विद्युत कटौती की जाती है ।जिसमें सुबह 6 से 9 एवं 3 से 7 बजे तक नियमित रूप से स्थाई कटौती की जाती है। इसके अलावा लोड सेटिंग मेंटेनेंस के नाम पर दो से चार घंटे तक अतिरिक्त विद्युत कटौती की जाती है।
उन्होंने ज्ञापन में तत्काल विद्युत कटौती बंद कर शाहपुर ,बद्रीपुर, भीलमका गांवों की बराबर विद्युत सप्लाई देने की मांग की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल भी उपस्थित थे।