सवाई माधोपुर 20 मई। जिला मुख्यालय पर जिले के वकीलों ने एडवोकेट भोलाशंकर शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जिले के रिश्वतखोर अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि 19 मई को एसीबी द्वारा की गई कार्यवाही में जिले के एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा और उनके दलालों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सामने आया था कि जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा और उनके दलालों को मंथली देते थे। इसको लेकर सभी वकीलों का कहना है कि इस मामले में जिले में जिन भी अधिकारियों द्वारा मंथली देने का नाम सामने आ रहा है ऐसे रिश्वतखोरी ओर भ्रष्टाचार से जुड़े लगभग पचास अधिकारियों के नाम भी उजागर किये जायें। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से जिले के सभी अधिकारियों की संपति का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।