मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, रिश्वतखोर अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग


सवाई माधोपुर 20 मई। जिला मुख्यालय पर जिले के वकीलों ने एडवोकेट भोलाशंकर शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जिले के रिश्वतखोर अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि 19 मई को एसीबी द्वारा की गई कार्यवाही में जिले के एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा और उनके दलालों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सामने आया था कि जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा और उनके दलालों को मंथली देते थे। इसको लेकर सभी वकीलों का कहना है कि इस मामले में जिले में जिन भी अधिकारियों द्वारा मंथली देने का नाम सामने आ रहा है ऐसे रिश्वतखोरी ओर भ्रष्टाचार से जुड़े लगभग पचास अधिकारियों के नाम भी उजागर किये जायें। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से जिले के सभी अधिकारियों की संपति का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now