पत्रकार सुरक्षा की माँग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


डीग 19 नवम्बर। राज्य में आये दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाओं की बढोतरी को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट के जिला अध्यक्ष रामबाबू दीक्षित के नेतृत्व में जिला ईकाई द्वारा मुख्यमत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि गत दिनों टोंक जिले के अलीगढ गांव में आपके मंत्री परिषद के सदस्य डॉ. किरोडी लाल मीणा की उपस्थिति में पीटीआई के रिपोर्टर अजीत सिंह शेखावत एवं उनके कैमरामेन धर्मेन्द्र के साथ कवरेज के दौरान भीड द्वारा उनको घेर कर मारपीट की गई और माइक कैमरा एवं मोबाइल तोड दिया और उसे जला दिया। इस पर शेखावत द्वारा डॉ0 किरोडी लाल मीणा से गुहार लगाई गई वमुश्किल कैमरामैन धर्मेन्द्र को भीड से छुडाया गया। इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को सामने खडा कर दिया है। पत्रकारों के साथ जिन लोगों द्वारा मारपीट की गई उनकी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जावे जिससे पत्रकार राज्य में निस्पक्ष एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निवर्हन कर सकें। संगठन ने पुरजोर अपील की है तथा राज्य में शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की माँग की है। इस मौके पर रघुवीर सिंह पुरन प्रकाश बंसल मदन लाल आदि पत्रकार मौजूद रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now