जमीन हड़पने के मामले में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


सवाई माधोपुर 17 फरवरी। ग्राम अरनिया में हरगोविंद रेगर के परिवार की जमीन हड़पने के मामले में 17 फरवरी को डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर, सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन में हरगोविंद पुत्र रामचरण रैगर निवासी अरनिया ने जमीन हड़पने वाले नामजद आरोपियों की शिकायत करते हुऐ बताया कि पुलिस सदर थाना गंगापुर सिटी में 16 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति के खातेदारी भूमि पर अवैध कर्ज कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसके 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कब्जा करने वाले 20-25 लोगों को लाकर पीडित परिवार के खेत पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करने का प्रयास किया एवं दीवारें तोड़कर नव निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जिससे प्रार्थी एवं परिवार में दहशत बनी हुई है।
ज्ञापन में बताया कि इससे पूर्व पीड़ित परिवार गंगापुर सिटी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक गंगापुर को भी खेत पर गेहूं की फसल को नष्ट करने का ज्ञापन दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ज्ञापन देने वालों में डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बद्रीलाल माणोलिया, युवा नेता अनिल गुणसारिया, हरगोविंद, विनोद तगाया, बनवारी आदि अनेक लोग शामिल रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now