गंगापुर सिटी |(राजस्थान) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन हिंदू रत्न राहुल गोयल ने आज सनातन बोर्ड गठन हेतु एवं कपिल शर्मा के शो पर पाबंदी लगाने हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित डीएम गौरव सैनी गंगापुर सिटी को ज्ञापन सौंपा । शुक्रवार को हिंदू रत्न श्री राहुल गोयल ने कहा कि देश में सनातन बोर्ड स्थापना की आवश्यकता है। इसके गठन को अलग-अलग प्रांतों से मांग उठ रही है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह बोर्ड के गठन की मांग को पूरा करे। और कपिल शर्मा का शो पर भी पाबंदी लगाई जाए क्योंकि कपिल शर्मा के शो में जिस प्रकार भारत रत्न महाकाव्य के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर जी का मजाक बनाया जा रहा है बहुत ही निंदनीय है हम सरकार से मांग करते हैं कि इस प्रकार के जो भी शो दिखाए जाते हैं उसे पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाई जाए।
हिंदू रत्न राहुल गोयल ने कहा कि सनातन बोर्ड के गठन से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। बल्कि सनातन गठन के गठन से समाज की एकता और सशक्तिकरण पहले से अधिक मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि इसके गठन होने से धार्मिक प्रतिष्ठानों का सम्मान और संरक्षण मिलने के साथ-साथ सनातन सभ्यता और धरोहर की पुरजोर रक्षा होगी। बोर्ड के गठन होने से समाज में फैली भिन्न-भिन्न प्रकार की कुरीतियों को समाप्त किया जा सकेगा। साथ ही गुरुकुलों को शुरू किया जा सकेगा। जिससे सनातन संस्कृति के साथ-साथ देश भर में अज्ञानता रूपी अंधकार समाप्त होने से ज्ञान रूपी प्रकाश का हमारी भावी पीढ़ी में संचार होगा।
उन्होंने कहा कि इससे देश की अखंडता और प्रभुता और मजबूत होगी। जिससे सनातन धर्म की संस्कृति का विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलने से देश मजबूत होगा।