शिक्षक लगाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सोंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

 बौंली, बामनवास।राजस्थान के श्रेष्ठ श्रेणी में शुमार राजकीय श्री जागेश्वर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बौंली में 13 पद शिक्षकों के रिक्त चल रहे हैं जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है इस समस्या समाधान को लेकर अभिभावक सूरजमल वैष्णव के नेतृत्व में लोगों ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को क्षेत्र के पिपलाई गांव में आयोजित स्कूल शिक्षा परिवार संघ के स्वागत व अभिनंदन समारोह के दौरान एक ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में अंकित किया गया है की बौंली मुख्यालय पर स्थित राजस्थान के सबसे पुराने श्री जागेश्वर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्वीकृत 24 पदों में से मात्र 11 पदों पर ही शिक्षक लगे हैं एवं 13 पद रिक्त चल रहे हैं जिसमे व्याख्याता हिंदी, अंग्रेजी, वांगमय व द्वितीय श्रेणी हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिकज्ञान, व विज्ञान के एवं दो तृतीय श्रेणी के एक एलडीसी एक यूडीसी व एक चतुर्थ श्रेणी का पद रिक्त चल रहा है जिससे विद्यालय में अध्यनरत करीब 250 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है इस विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी श्रेष्ठ रहता है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!