भारत आदिवासी पार्टी के बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल के विधायक पद से निष्कासन को लेकर रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी को राजस्थान के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के नाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा
कुशलगढ़| आज भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कुशलगढ़ पिपली चौराहे पर एकत्रित होकर भारत आदिवासी पार्टी के बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल के विधायक पद से निष्कासन को लेकर रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी को राजस्थान के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के नाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने से पूर्व पिपली चौराहे पर भाजपा द्वारा आम सभा की गई आमसभा को भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरीने संबोधित करते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल जो की 11 महीने विधायक बने थे उन्होंने कई युवाओं को गुमराह करने का काम किया और लोगों को झूठे आश्वासन देकर विधायक बने और भ्रष्टाचार में खुद ही दो करोड़ 20 लाख में रिश्वत कांड में पकड़े गए उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के लोग कहते हैं कि यह एक षड्यंत्र रचा गया है जबकि विधायक खुद रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गए ऐसे लोगों को विधायक पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए इस अवसर पर भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र मालवीय ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में इतनी बड़ी रकम के साथ विधायक रिश्वत लेते पकड़ने का मामला राजस्थान विधानसभा में पहलादिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि मैं भी इतनी बार विधायक पद पर रहा हूं मगर हमारा ध्यान कभी भी रिश्वत की ओर नहीं गया उन्होंने कहा कि बाप पार्टी के विधायक इस घटना को लेकर भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप कर रहा है जबकि भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल इतनी बड़ी रकम कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए विधायक बने मात्र 11 माह हुए थे राजस्थान की विधानसभा में पहली बार कोई विधायक रिश्वत कांड में पकड़े गए हैं उन्होंने कहा कि बाप पार्टी के लोग युवाओं को नौकरियों के नाम पर गुमराह करके वोट लेने का काम किया आज लोगों की समझ में आ गया की दूध का दूध और पानी का पानी सामने दिखाई दे रहा है। आमसभा को पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कानहींग रावत आदि ने संबोधित किया मंच पर ज्ञापन का वचन जिला महामंत्री दीप सिंह वसुनिया ने किया आमसभा में जिला उपाध्यक्ष लीला पडियार कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा तीनों मंडल अध्यक्ष सोहनलाल हेमंत नायक सरदार सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना पूर्व मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया रमेशचंद्र तलेसरा राकेश वडकिया सरपंच रमण लालराणा राकेश खड़िया कीका बहन राजेश सोलंकी पार्षद महेंद्र शाह राहुल सोनी नरेश गादीया निलेश पंचाल विकेश मेहता दिलीप टेलर भाजपा के सरपंच जिला परिषद सदस्य और भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।