विधानसभा क्षेत्र छोटी सरवा पंचायत के गांव नलवाई के लोगो को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर गांव नलवाई को छोटी सरवा पंचायत में यथावत रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा
कुशलगढ़|आज विधानसभा क्षेत्र छोटी सरवा पंचायत के गांव नलवाई के लोग बड़ी संख्या में कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर छोटी सरवा पंचायत में गांव नलवाई को यथावत रखने को लेकर ज्ञापन हस्ताक्षर युक्त सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नलवाई गांव को नवनियुक्त पंचायत गादवन में नलवाई गांव को मिलाने पर लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि नलवाई गांव को छोटी सरवा में यथावत रखा जाए क्योंकि गादवन पंचायत नलवाई गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है जबकि छोटी सरवा पंचायत जीरो किलोमीटर पर स्थित है लोगों ने कहा नलवाई गांव को छोटी सरवा पंचायत में रखा जाए हस्ताक्षर करने वाले विकेश तोलिया ताहजीग विनोद दिनेश रितेश रूपाभुर्जी राजेंद्र लक्ष्मण रमेश सहित नलवाई गांव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।