विधि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 11 जुलाई। लोकतंत्र रक्षा मंच राजस्थान जिला सवाई माधोपुर की ओर से मंच के जिलाध्यक्ष बजरंग लाल जाट एवं महामंत्री मोती लाल जाट ने विधि मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल को नाहरगढ़ होटल में भाजपा की विजय संकल्प बैठक के बाद ज्ञापन सौंपा।
जाट ने बताया कि ज्ञापन में आपातकाल 1975-77 के दौरान मीसा, डी आई आर व दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 के अंतर्गत राजनीतिक बंदियों को सरकार लोकतंत्र सेनानी घोषित कर स्वतंत्रता सेनानी के समकक्ष दर्जा प्रदान करने तथा उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के समान सम्मान व सुविधाएं देने का कानून बनाने की मांग की गई है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।